हिमाचल प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी अभिलाषा यूनिवर्सिटी नेरचौक मंडी में रीसेंट एडवांसेज एंड इनोवेटिव टूल्स इन एकेडमिक रिसर्च टॉपिक पर सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई है।
स्पेशल ट्रीटमेंट प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च एडवाइजरी कमिटी और इंटर्नल क्वालिटी अस्सूरंस सेल द्वारा किया जा रहा है। जो कि 26 जुलाई तक जारी रहेगा। सात दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों रीसेंट एडवांस एंड इन्नोवेटिव टूल्स इन एकेडमिक रिसर्च पर आधारित नवीन उपकरणों विशेष रुप से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, भारतीय पेटेंट प्रणाली,शोध लेखन में साहित्यिक की चोरी और स्टेटसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज सॉफ्टवेयर का उच्च शिक्षा की उपयोगिता आदि पर जोर दिया जाएगा।
इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर निर्देशक रिसर्च डॉक्टर विवेक चौहान आयोजन सचिव डॉ ज्योति सोंधी तथा सभी संकायो के डीन, कोऑर्डिनेटर, विभागाध्यक्ष तथा अध्यापक मौजूद रहे। पहले दिन के प्रथम और द्वितीय सत्र के सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के स्कूल ऑफ एजुकेशन से प्रोफेसर डॉ विशाल सूद ने स्टेटसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस की स्वास्थ्य विज्ञान, स्टेटसटिकल एनालिसिस शोधकर्ताओ, सरकारी व अन्य क्षेत्र में उपयोगिता पर प्रकाश डाला।