शिमला 27 मार्च
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर डिग्री काॅलेज कोटी में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ती नशे की प्रवृति व उल्मूलन बारे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ0 कमलेश ठाकुर ने की ।
उन्होने कहा कि एनएसएस कैंप बच्चों के चहंुमुखी विकास में सार्थक सिद्ध होते हैं । जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व विकास होने के साथ साथ उनमें आत्म-निर्भरता व आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त ऐसे शिविरों से बच्चों में समाज सेवा, सहयोग व परिश्रम करने की अनुभूति होती है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में काफी लाभदायक सिद्ध होती है । उन्होने शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों व स्वयंसेवियों को बधाई दी ।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विशाल रांगटा ने सात दिवसीय शिविर के बारे विस्तार से जानकारी दी । बताया कि इस दौरान बणी और टिप्पर गांव का स्वंयसेवियों द्वारा दौरा करके गांव में स्वच्छता व नशामुक्ति का संदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव जीवन द्वारा बच्चों को साईबर क्राॅईम, काॅलेज के प्राध्यापकों द्वारा शेयर मार्किट व कम्युनिकेशन स्क्लि बारे जानकारी दी गई । स्वयंसेवियों द्वारा काॅलेज परिसर के सौंदर्यकरण तथा सफाई करने में अहम भूमिका निभाई गई । एनएसएस स्वयंसेवी ज्योति शर्मा ने शिविर के बारे रिर्पोट प्रस्तुत की गई । इस मौके पर स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । आरजू शांडिल और रवीना ने मंच का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों व काॅलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।