शिमला 05 नवंबर । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला जुन्गा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आरंभ हुआ । जिसमें 35 स्वंय सेवक भाग ले रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन चंदेल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया । इस मौके पर स्वंय सेवियों ने एनएसएस गीत, लक्ष्य गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके कार्यक्रम को रोचक बना दिया ।
सुमन चंदेल ने बताया कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जहां पर शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सामाजिक सरोकार से जुड़े पहलुओं बारे व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है । उन्होने एनएसएस के स्वयंसेवियों का आहवान किया कि इस शिविर में अर्जित ज्ञान को अपने गांव में समाज सेवा में लगाएंें ।
कार्य क्रम अधिकारी राम लाल लोधटा व मैना चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने स्वंय सेवकों को एनएसएस के उद्देश्य व लक्ष्य की जानकारी प्रदान की। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के साथ लगते गांव कयाणा को गोद लिया गया है जहां पर बच्चें विभिन्न कार्यों में अपना श्रमदान देगें ।
कार्यक्रम मंें पाठशाला के सभी प्रवक्ता व अध्यापक तथा अन्य गैर शिक्षक मौजूद रहें।