एस0एफ़0आई0 हिमाचल प्रदेश वि0वि0 इकाई के द्वारा M.PHIL LLM, M.ED के लिए इस सत्र में प्रवेश परीक्षा करवाने हेतु ज्ञापन सौपा ।
हर वर्ष की भांति इस बार भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भी वि0 वि0 प्रशासन तय शैक्षणिक सत्र के अनुसार ही इन कोर्सों में भी प्रवेश परीक्षाएँ करबाएँगे और अपना इस वर्ष का सत्र शुरू करेंगे परन्तु वि0 वि0 प्रशासन के द्वारा इसके विपरीत ही काम किया है
एस0एफ0आई0 तमाम छात्र सनुदाय के साथ शुरू से ही इन कोर्सों मैं प्रवेश परीक्षा के तहत ऐडमिशन प्रक्रिया के लिए संघर्षरत थी ।
परन्तु अभी तक प्रशासन का बहुत ही ढिलमुल रवैया देखने को मिल रहा था परंतु छात्र मांग के चलते आज वि0वि0 DS अरविंद कालिया के द्वारा ये। आश्वासन दिया गया है की इसी सप्ताह के अंत तक LLM ,M.PHIL, और M.ED के लिए प्रवेश परीक्षाओं हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी ।
इसी के संदर्भ में इकाई अध्यक्ष कॉमरेड रविन्द्र चंदेल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से वि0 वि0 प्रशासन इस मुद्दे को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है अगर आने बाले सप्ताह के शुरुआत तक इन कोर्सों को लेकर कोई सकारात्मक कदम वि0वि0 प्रशासन नहीं उठाता है तो प्रशासन के खिलाफ छात्र मांग को लेकर परिसर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे ।