हमीरपुर
उत्तरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ शाहतलाई मे सनातन सेवा समिति का गठन किया गया। जिस की अध्यक्षता सुरेश ठाकुर अध्यक्ष भारतीय किसान संघ बिलासपुर ने की।जिस मे सर्व सहमति से शशि रघुवंशी को अध्य्क्ष बनाया गया। वही अंकु कुमार को उपाध्यक्ष,सचिव अंकुश सोनी,कोषाध्यक्ष नीरज कतना, सह-कोषाध्यक्ष अर्पित कौशल,सह-सचिव सचिन सोनी, सह-उपाध्यक्ष आँचल कुमार,को बनाया गया। वही मुख्य सलाहकार सुदर्शन शर्मा,शिव कुमार, राकेश शर्मा, देशराज शर्मा,के.सी शर्मा, ,राज कुमार राणा, विशाल शर्मा, को बनाया गया। रघुवंशी ने बताया कि सनातन सेवा समिति शाहतलाई का गठन किया है ओर सोसायटी एक्ट 2006के तहत पंजीकरण भी किया। । जिस के मुख्य कार्य लोगो को सनातन धर्म के बारे मे जागरूक करना, युवाओं को नशे से होने वाली विकृतियों के ऊपर जागृत करना,शहर के विकास कार्यों में चर्चा, खेलकूद प्रतियोगिता तथा सामाजिक कार्य होंगे। आज का जो समय है बहुत खराब चल रहा है बहुत से युवा सामाजिक कार्यों से दूर होते नजर आ रहे है और अपनी संस्कृति को भूलते नजर आ रहे हैं। आने वाला समय युवाओं का है । सभी शहर के वासियों से भी आग्रह किया है की सभी एकजुट रहे और सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।