स्कूल के 13 छात्रों के दसवीं में 90 फीसदी से अधिक अंक
क्रेजीन्यूज़इंडिया
शिमला : सीबीएसई द्वारा बीते दिन जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में डीएवी सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इस बार स्कूल के 113 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 13 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 49 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के शौर्य सिंह भवानी ने 97 फीसदी अंक लेकर स्कूल में टॉप किया, जबकि 96.6 फीसदी अंकों के साथ श्रेया दूसरे और 96 फीसदी अंकों के साथ अलियाना खान तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा जतिन वर्मा ने 95 फीसदी, अभिलाक्ष जसवाल ने 94.8, हरमन कौर सिद्धू ने 94.2, अमन शर्मा ने 94, सुवर्णा सिंह ने 93.6, गुंजन कौंडल ने 93.2, पारूल ने 93, सौम्या झा ने 92.4, सौम्या डोगरा ने 92 और कुशन पंवर ने 90.4 फीसदी अंक लेकर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। स्कूल के 17 बच्चों ने अंग्रेजी में 90 फीसदी से अधिक अंक लिए हैं, जबकि हिंदी में 19, गणित में 18, साइंस में 19 व सामाजिक विज्ञान में 34 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं।