शिमला, 08 दिसम्बर।
शिमला जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को शिमला में संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर राकेश ठाकुर, जल शक्ति विभाग में अधिशासी अभियंता अजीत नेगी और शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पैटर्न बलवंत झौटा ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में 35 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में प्रकाश भारद्वाज चैंपियन बने। उन्होंने रोहित ठाकुर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में हिमांशु परमार और सन्नी पापटा चैंपियन बने। उन्होंने उदित और ईश्वर कटारिया की जोड़ी को पराजित किया। 40 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में हिमांशु परमार चैंपियन बने। उन्होंने सन्नी पापटा को पराजित किया। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में हिमांशु परमार और सन्नी पापटा चैंपियन बने। उन्होंने लोकेश ठाकुर और गौरव भाटिया की जोड़ी को पराजित किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में ईश्वर विजेता रहे। उन्होंने रोहित ठाकुर को पराजित किया। इसी आयु वर्ग में चंद्रशेखर तुर्की और ईश्वर की जोड़ी विजय रही। उन्होंने रोहित ठाकुर और राकेश ठाकुर की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। 50 वर्ष आयु वर्ग में विकास सूद विजेता और ज्ञान ठाकुर उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग में डबल मुकाबले में विकास सूद और विजय धौटा की जोड़ी विजेता जबकि ज्ञान ठाकुर और राकेश ठाकुर की जोड़ी उप विजेता रही। 55 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की विजेता बने जबकि दिनेश कुमार उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में एपी सिंह और नरेश शर्मा की जोड़ी विजेता जबकि कमल शर्मा और सुनील आंगरा की जोड़ जोड़ी उपविजेता रही। 60 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की विजेता और बंशीधर उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में चंद्रशेखर और बंशीधर की जोड़ी विजेता रही। उन्होंने खन्ना और ज्ञान की जोड़ी को पराजित किया।