शिमला पुलिस ने एक टैक्सी में नशीली दवा की शीशियों को बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला किन्नौर के कल्पा का रहने वाला है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने आज सुबह उपनगर शोघी में कालका-शिमला हाईवे पर नाका लगा रखा था। नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी (HP01A-6953) को रोककर तलाशी ली तो नशीली दवा की 100 एमएल की 27 शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में बरामद दवा की खरीद को लेकर टैक्सी चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही उसके कब्जे से कोई बिल मिला।
पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार निवासी तहसील कल्पा जिला किन्नौर को गिरफ्तार कर कार एवं नशीली दवा की शीशियां जब्त कर लीं हैं। एसपी मोहित चावला ने बताया कि बालूगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में के जा रही है।