शिमला
शिमला की राजधानी के माल रोड पर पुलिस सहायता कक्षा के सामने जिस युवक की तेजधार हथियार से हत्या करदी थी उसके मुख्य आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह को हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के सिरसा में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र पाल सिंह को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है और वह उसे शिमला लेकर आ रही है।
बता दे सत्येंद्र पाल सिंह कैफ़े में चोरी के इरादे से आया था। जब इसकी भनक रेस्टोरेंट में सो रहे मनीष को लगी तो वह जाग गया। जैसे ही मनीष बाहर निकाल तो आरोपी ने गंडासी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वारदात रविवार रात 1 बजकर 42 मिनट की है। हमले के बाद मनीष लहुलूहान हालत में मदद के लिए मालरोड स्थित पुलिस सहायता कक्ष की ओर दौड़ा। रेस्तरां से 50 मीटर की दूरी पर वह दो जगह गिरा। जिस गंडासी से आरोपी ने हमला किया, उसे मनीष साथ लाया था। उसने गंडासी पुलिस सहायता कक्ष की तरफ फेंकी और इससे दरवाजे का शीशा टूट गया।
शीशा टूटने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी बाहर निकले तो देखा मनीष लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़ा था। खून बह रहा था। पुलिस कर्मियों ने मनीष को उठाया और आईजीएमसी ले गए। यहां उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अत्यधिक खून बहने से मनीष की मौत हो गई। बताते हैं कि मनीष रेस्तरां में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था। परिवार का वह इकलौता बेटा था










