शिमला में बीती रात बारिश के कारण जुडिशल एकेडमी घण्डल के 16 मिल के पास सड़क पूरी तरह से धस गई है। इसलिए लोगो को आने जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है।
बता दे जुडिशल एकेडमी घण्डल के 16 मिल के पास सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है और दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। पुलिस ने लोगो से अपील की है की घनाह्टी और कालीह्टी सड़क का प्रयोग करे।