शराब की तस्करी करने वाले के खिलाफ शिमला पुलिस ने मुहिम छेड़ी है। हालांकि बड़े तस्कर अभी हाथ नहीं चढ़े हैं। अभी छोटे मामले ही पकड़े जा रहे हैं। लेकिन पुलिस का दावा है कि खाकी के बिछाए खुफिया जाल में कई बड़े तस्कर हाथ आएंगे। मुहिम के शुरुआत में दो छोटे मामले पकड़े गए हैं।
शिमला पुलिस ने कोटखाई में एक ढाबा से और राजधानी में एक नेपाली से अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला कोटखाई के क्यारी कैंची पर और और दूसरा मामला थाना सदर क्षेत्र में पकड़ा है। कोटखाई से 13 बोतलें और शिमला से 12 बोतलें शराब बरामद की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बड़े तस्कर पकड़े जाएंगे।