हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वन्य जीवों की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां पर शिमला पुलिस ने न्यू शिमला इलाके में एक घर से तेंदुए की 3 खालें और दांत -नाखून बरामद किए हैं। इन खालों की कीमत लाखों रुपए हैं। इस संबंध में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चैपाल व दूसरा उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है










