शिमला
शिमला के एक निजी बस परिचालक यशपाल ठाकुर (जस्सी) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शिमला से पंथाघाटी जाते वक्त HP-64-5305 बस में एक यात्री के 10 हजार रुपए गिर गए, यात्री बहुत परेशान था, उसने परिचालक को पूछा पर परिचालक ने कहा अगर बस में होंगे तो आपको दे देंगे।
परिचालक यशपाल ने बताया की जब वह शाम को बस बंद कर घर जाने लगा तो उसे यह रूपए मिले और उन्होंने इस यात्री को कॉल किया और उनकी अमानत उनको दे दी।