शिमला, 15 मई
राजधानी शिमला में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मुकर गया। पीड़िता ने महिला पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने शिकायत में कहा है कि आरोपी की उससे दोस्ती थी और उसने शादी करने का वायदा किया था। शादी का झांसा देकर वह उसे भट्टाकुफर स्थित अपने किराये के कमरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक उसने जब शादी की बात की, तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भादंसं की धारा 376 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैउधर शिमला की ही जुब्बल तहसील में 15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता के भाई ने जुब्बल पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि उसकी बहन के साथ जुब्बल के झाराशली निवासी रामरत्न ने शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी मार्च 2022 से उसकी बहन का शारीरिक शोषण के रहा है और इस बारे खुलासा करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।