शिमला
राजधानी शिमला में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज ऐसा ही मामला जाखू से सामने आया है।
अभी हाल ही में लोअर बाजार के दुकानदार व्यवसाई के घर में लोअर जाखू चोरी की घटना हुई थीं। चोरों ने उसी के साथ लगते चूड़ी निवास में डॉक्टर के घर में चोरी करी है।
तेंजीन अस्पताल के डॉक्टर को चोरी का पता तब चला जब वह देर शाम को घर आया। डॉक्टर के घर से क्या क्या चोरी हुआ इस बारे में देर शाम तक पता चल जाएगा।
बता दे की सोडी निवास बिल्कुल हॉलिलोज से संजौली जाने वाली सड़क से सटा है। इस रास्ते से दिन भर लोगो का आना जाना रहता है और सामने और चारो तरफ आसपास घर भी है। बावजूद इसके भी यहां पर चोर आ धमके और जिसकी भनक आसपास रहने वालो को भी नही लग सकी।
जाखू जो शिमला का पॉश इलाका है यहां पर ज्यादतर अधिकारी डॉक्टर और दुकान व्यवसाई सहित अच्छे घरानों के लोग रहते है। यही नहीं यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निवास भी है । खास बात ये की सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भी यही रहते है।
लेकिन फिर भी यहां पर पुलिस की रूटीन गश्त न के बराबर है। चोरी की घटना होने पर पुलिस नजर आ जाती है और उसके दो दिन बाद फिर कही नजर नही आती। शिमला एक्सप्रेस को सथानिए लोगो ने बताया की पहले इस क्षेत्र में रात को पुलिस की गश्त रहती है,लेकिन कुछ समय से कोई गश्त नही लगाई गई है,, ये भी हैरत है की जहा डॉक्टर के घर में चोरी हुई है वहा से दो सौ मीटर की दूरी पर ही पुलिस मुखिया का निवास भी है।
जाखू में हो रही चोरियो से अब लोगो में भी खौफ है,लोग अपने घर से भी अब कामकाज के निकलने से कतरा रहे है। इसका ये कारण है की यहां पर रहने वाले ज्यादतार घरों के लोग कर्मचारी या दुकान व्यवसाई है,जिनके घरों में दिन भर कोई नही रहता,जिसका फायदा चोर उठा रहे है,, चोर इतने शातिर है की उन्हें पता होता है की किस घर से कौन स्कूल के टाइम में बच्चे छोड़ने या फिर बच्चे लाने के लिए जा रहा है ,बस इसी बीच घर में दस्तक देकर चोरी कर लेते है