हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीबीआई अधिकारी के घर से एक शातिर ने साइकिल चुरा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान कुलदीप (36) शिमला ग्रामीण निवासी के तौर पर हुई है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। यहां से इसे न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। आरोपी विधानसभा के पास बालूगंज आवासीय कालोनी की बालकनी से साइकिल चुराते हुए पकड़ा गया। साइकिल की कीमत 82 हजार रुपये है। पुलिस के मुताबिक बालूगंज क्षेत्र में देर रात वारदात पेश आई। आरोपी सीबीआई में कार्यरत एक अधिकारी के क्वार्टर की बालकनी में रखी साइकिल चुरा ले गया।
इस बीच ओकलॉज के पास रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने आरोपी को साइकिल को लेते जाते देखकर रोका। कर्मी ने आरोपी से आवाजाही का कारण पूछा तो वह घबरा गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी ने साइकिल को पहचान लिया और असल मालिक को फोन कर सूचना दी। अधिकारी भी मौके पर पहुंचा और साइकिल की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। शिकायतकर्ता अधिकारी ने बताया कि उसने बालकनी में साइकिल खड़ी की थी। बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी शिमला घूमने आया था और पेशे से मजदूरी करता है।