शिमला
रोहडू के दो युवक पंजाब के रोपड में नहर में डूबे । सैल्फी लेते वक़्त हुए हादसे में बशला झालटू निवासी सुमीत पुहारटा पुत्र लोभ राम पुहारटा व सिदरोटी निवासी विराज पुत्र डी एन चौहान के नहर में बह जाने की सूचना है । पंजाब पुलिस गोताखोरों के साथ दोनों युवकों की तलाश कर रही है । इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही पुरा रोहडू क्षेत्र सदमें में है ।