शिमला में एक कॉलेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सरकारी विभाग के एक अधिकारी पर पीडि़ता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पीडि़ता महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस के अनुसार पीडि़ता और आरोपी दोनों शादीशुदा हैं। पुलिस में पीडि़ता की तरफ से शिकायत दी गई कि साल 2019 में उसकी मुलाकात आरोपी अधिकारी से हुई और उसने कुछ समय बाद यह कहते हुए शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। साल 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है।
महिला पुलिस थाना में आरोपी अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फि़लहाल अभी तक आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है ।