शिमला,5जनवरी
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ऑनलाइन शो भारत मे ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी काफी लोकप्रिय बन गया है। जी हाँ “द आर डी डी शो”।
“कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” दिन प्रतिदिन ऊँचाइयाँ छूता जा रहा है जंहा करोना काल मे लोग डिप्रेशन मे चले गये थे वंहा शिमला की बेटी रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) ने लोगों को मोटीवेट किया, रीटा ने ठाना की हमें एक ऐसा मिशन चलना चाहिए की लोग डिप्रेशन से बहार आ सके और रीटा ने “द आर डी डी शो” के माध्यम से लोगों को मोटीवेट किया कई लोगों ने डिप्रेशन की दवाइयां छोड़ दी और कई लोगों ने रिड्ज़ डाइम से प्रेरित हो के अपने शो आरंभ किये भारत मे ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया अमेरिका कनाडा इत्यादि कई देशों मे। भारत का ही नहीं विश्व का पहला ऐसा शो जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड और नेशनल रिकॉर्ड बनाया जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की महान हस्तियों ने शिरकत की पदमश्री से लेकर इंटरनेशनल अवार्ड विजेता टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड & हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर, सिंगर,एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर इत्यादि कई महान हस्तियों ने शिरकत की और सोशल वर्कर, राजनीतिविशेषज्ञ, खेल, डॉक्टर एंड मोटिवेशन स्पीकर इत्यादि हर क्षेत्र से लोगों ने शिरकत की और करोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। रिड्ज़ डाइम डैरल ने बताया किया अकेला इतना बड़ा काम करना मुश्किल था लेकिन मैंने मन मे ठान ली थी की मुझे एक अलग मिसाल कायम करनी है आर डी डी शो से प्रेरित होकर बॉलीवुड सिंगर एंड कंपोज़र अमितशरद त्रिवेदी ने एक सॉन्ग कंपोज़ एंड गाया है रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) ने बताया कि आर डी डी शो ने मुझे एक अलग पहचान दी बहुत कुछ सीखा मैंने ऐसे शो से ये मेरे लिए के ड्रीम था की इतने बड़े सेलिब्रिटीयों के बारे मे जानना और उनका इंटरव्यू लेना इसके लिए मैं संजय बाड़ली, रंजन कुमार सिंह, अमित शरद त्रिवेदी, निर्मल वैद,एरम फरीदी,अख़लाक़ हुसैन वारसी को क्रेडिट देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और आगे भी एक मिशन लेकर आ रही है *मिशन कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* जिसमें हर होनहार लोगों को प्लेटफॉर्म देगी। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉप और शक्ति कपूर और विवेक ओबेरॉय ने भी काफी सराहा है शो को और शुभकामनायें भेजी है और जल्दी ही बुक भी आ रही है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। रीटा ने बताया की नये साल की शुरुआत मे इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और इससे पहले भी काफी अवार्ड मिल चुके है जैसे की साहित्योदय नारी सम्मान, साहित्योदय स्वच्छता सम्मान, बेस्ट वीडियो ऑफ़ ईयर अवार्ड, एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओ एम जी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड,एक्सक्लुसिव शाइन अवार्ड एंड बलिसफुल्ल एक्सीलेंस अवार्ड इत्यादि कई अवार्ड मिले और रीटा ने बताया की जल्दी ही एक सिंगिंग कम्पटीशन ले के आ रही है जिसमें पदमश्री अनुप जलोटा और जसबीर जस्सी जी जज होंगे और वर्ल्ड लेवल का कम्पटीशन होगा