मंडी, राजीव ठाकुर
मंडी में कोरोना वायरस देश-विदेश तक फैली हुई है , की रोकथाम के लिए माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉक डाउन की जो घोषणा की गई है वह अति सराहनीय है। जिला मंडी सर्व देवता समिति इस आपातकाल पर सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी । मण्डी जिला में सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष.शिव पाल शर्मा द्वारा आवाहन करने पर मंडी जिला की देव समितियों ने की 751000 की राशि माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष के सर्व देवता कमेटी के एकाउंट में डाली है ।
यह राशि माननीय मुख्यमंत्री को ADM जिला मंडी के माध्यम द्वारा चेक काटकर आज दिनांक 24-4-20 को दी गई। इस राशि में अधिकतम राशि ₹100000 शिव पाल शर्मा चोहार घाटी के देवता श्री हुरंग नारायण और ₹105000 श्री घडौणी नारायण ने प्रदान की हैं। इसके अतिरिक्त पहले जो राशि सीधे तौर पर माननीय मुख्यमंत्री भेज दी गई है उसमें श्री कमरूनाग जी ने ₹1000000 श्री देवी कोयला माता बल्ह ₹100000 , श्री विष्णु मतलोड़ा ₹100000 और अन्य देवताओं के द्वारा दी गई राशि लगभग 1500000 रुपए दे दी गई है ।कुल मिलाकर अभी तक देव समिति जिला मंडी द्वारा लगभग 22 लाख 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान कर दी गई है।
इसके अलावा और देवता श्री शैट्टी नाग शेटाधार, श्री मगरू महादेव जंजैहली इत्यादि भी राशि देने के लिए आगे आ रहे हैं। देवी देवताओं के भंडार आपात के समय और जनता पर विपत्ति आने के समय हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। पहले भी जब कभी ऐसे मौके आए थे तो देवताओं द्वारा ऐसा योगदान दिया गया है क्योंकि देवताओं का संचालन आम जनता द्वारा किया जाता है और देवता भी समय आने पर आम जनता के ऐसे दुखों का निवारण करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं मैं समस्त देव समितियों का इस सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं और आग्रह करता हूं कि अपने अपने देवी-देवताओं से इस भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए प्रार्थना करते रहें और जब तक लॉक डाउन घोषित किया गया है उसका पालन समस्त देव समाज करें और कोई भी ऐसी कोशिश ना करें जिससे कानून का उल्लंघन हो और अपनी हरियान में ग्राम वासियों को इसका पालन करवाने के लिए आगे आए और जो गरीब असहाय व्यक्ति हैं उनकी सहायता करें ।