सोलन
हिमाचल प्रदेश में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बद्दी में 20 हजार रुपए रिश्वत के साथ SHO को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।
दरअसल, एसएचओ ललित कुमार केस को दबाने के लिए पैसे मांग रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने एसएचओ की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और आज दिन में पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता से की थी पैसे की मांग
एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने बताया कि मानपुर थाने में एक केस की कैंसिलेशन रिपोर्ट बनाने के लिए पैसे की मांग की थी। एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ ललित कुमार बद्दी के मानपुरा थाने में तैनात है और तीन-चार महीने पहले ही उसे मानपुरा के लिए ट्रांसफर किया गया था।