हमीरपुर, 21 दिसंबर
हिमाचल के नादौन इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिश्वत (Bribe) के आरोप में काबू थाना प्रभारी नीरज राणा ने मौके पर पहुंची स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance & Anti Corruption Bureau) की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। टीम ने सड़क से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। पलक झपकते ही आरोपी एसएचओ (Station House Officer) मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने वो कार बरामद कर ली है, जिसमें थाना प्रभारी मौके से फरार हुआ था। वहीं, विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत भी दर्ज करवा दी है। अंतिम समाचार तक थाना प्रभारी फरार है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नादौन के थाना प्रभारी ने मवेशियों (Cattle) को पठानकोट ले जाने की अनुमति देने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना शिकायतकर्ता ने स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने जाल बिछाकर थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ (Red Handed) भी लिया था।