हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक व्यक्ति की डंडे और हाथों से पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की दुकानदार से उधार सामान लेने को लेकर बहसबाजी हुई थी। जिस पर दुकानदार ने व्यक्ति की हाथों और डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश निवासी गांव बहादुरगंज उझानी जिला ग्रामीण बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि आरोपी की पहचान जैसी राम गांव झमरेड़ा डाकघर चमनेड़ तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रकाश जैसी राम की दुकान से उधार सामान लेता था। गुरुवार शाम को भी वह जैसी राम की दुकान पर सामान लेने गया था।
इस पर दुकानदार जैसी राम ने प्रकाश से पहले पिछले उधार सामान के पैसे मांगे। जिसको लेकर प्रकाश भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। जिस पर दुकानदार जैसी राम ने पहले हाथों और फिड डंडों से उसकी पीटाई कर दी। जिससे उसके माथेए दाहिने कान व पीठ में गंभीर चोटें आईं। घायल ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस को सौंपी शिकायत में मृतक के छोटे भाई की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि वह भी उस दिन शाम को सामान लेने जैसी राम की ही दुकान पर जा रही थी। वहां पर मैंने देखा कि जैसी राम उसके जेठ प्रकाश को डंडों से पीट रहा है। जिससे वह घायल हो गए। लक्ष्मी और उसका एक देवर घायल प्रकाश को लेकर हमीरपुर अस्पताल ले आए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शव का पोस्टमार्टम के करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी दुकानदार जैसी राम को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।