मंडी
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक मंडी के रक्त केंद्र ने निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न रक्तदान शिविरों के संदर्भ में जोन-6 के जोनल इंचार्ज डॉ आर के अभिलाषी को सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक मंडी के प्रधानाचार्य व संयुक्त निदेशक द्वारा दिया गया । इस उपलक्ष्य पर निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज डा आर के अभिलाषी ने बताया कि मिशन द्वारा 1986 से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जो कि अभी तक बदस्तूर जारी है। वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से लगातार जारी है। अभी तक 1247367 यूनिट रक्तदान किया गया है जिससे सैंतीस लाख लोगों की जान बचाई जा चुकी है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जो रक्तदान कर रहे हैं सभी पुण्य का काम कर रहे है। इस रक्तदान से कइयों की जिंदगी बचाई जा सकती है। निरंकारी बाबा जी का संदेश है कि रक्त नालियों में नही इंसान की नाडियों में बहना चाहिए। निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है, जिसमे सभी महान आत्माएं रक्तदान करती हैं ताकि सभी स्वस्थ रहे।
इस मौके पर नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष डा नर्बदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे । वहीँ निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज डा आर के अभिलाषी ने सम्मान हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन व अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम का धन्यवाद किया ।