किन्नौर जिला में कोरोना पाॅजिटिव के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 सितम्बर को 64 सेम्पल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट गत देर रात प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार इनमे 57 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव, 6 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव तथा 1 सेम्पल की रिपोर्ट इनकाॅनक्लूसिव पाई गई है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त गोपाल चंद ने दी।
उन्होंने कहा कि पाॅजिटिव आए ये सभी कामगार हैं तथा इन्हें एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा प्रशासन की अनुमति पर किन्नौर लाया गया था। इनमें से तीन बिहार राज्य से तथा तीन हरिद्वार से संबधित हैं। ये सभी निजि वाहनों द्वारा 26 अगस्त, 2020 को किन्नौर पहुंचे थे तथा इन्हें आईटीआई ऊरनी स्थित संस्थागत क्वांरटीन केन्द्र में रखा गया था और एक सितम्बर को इनके सेम्पल लिए गए थे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार गत 24 घंटों में जिले में कोरोना पाॅजिटिव के 21 मामले सामने आए हैं और अब जिले में कोरोना पाॅजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 40 हो गई है।
उपायुक्त गोपाल चंद ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वैश्विक कोविड-19 से निपटने के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के अलावा रैन्डम आधार पर जिले के अन्य लोगों के सेम्पल लिए जा रहें हैं। उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि होम-क्वांरटीन किए गए सभी व्यक्तियों को भी क्वांरटीन नियमों का पालन सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए की होम-क्वांरटीन किए गए लोगों पर नजर बनाएं रखें।