हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार को पुलिस ने एक नर कंकाल को पेड़ से लटका पाया। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और CRPC की धारा 174 के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोटखाई में सूचना मिली कि जंगडोली के जंगल में पेड़ पर एक नर कंकाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पेड़ के तने के नीचे कुछ हड्डियों के साथ एक काले और सफेद चैक वाले स्वैटर में कंकाल था और पेड़ की एक टहनी पर नायलॉन की रस्सी लटकी हुई थी।
DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर गांव जंगडोली निवासी अतर सिंह ने बताया कि 16 जून 2022 को जंगडोली गांव से लापता हुए उनके बेटे सुनील कुमार का यह कंकाल हो सकता है। जब वह लापता हुआ था ताे उस दौरान उसने इस तरह की स्वेटर और जूते पहने हुए थे। उसका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
जांच में सामने आया है कि लापता होने के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया होगा। किसी को पता नहीं लगने के कारण उसका शव करीब 10 महीने पेड़ से ही लटका रहा। हालांकि, पुलिस हर एंगल से इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।