हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में चालक श्रेणी के पदों को भरने के लिए होने वाला कौशल परीक्षण गुरुवार 22 अप्रैल को होगा। शुक्रवार से निर्धारित शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया प्रदेश पथ परिवहन निगम तारादेवी शिमला की कार्यशाला में होगी।
सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि कौशल परीक्षण को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत उम्मीदवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कौशल परीक्षण की नई तिथियां स्थिति में सुधार होने पर निर्धारित की जाएंगी। 23 अप्रैल से कौशल परीक्षण के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को नई तिथियों के तय होने पर उनके संपर्क नंबरों पर और बैंक की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को निर्धारित कौशल परीक्षण यथावत होगा।