पुलिस टीम ने चम्बा-तीसा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 1 किलो 142 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार चम्बा पुलिस ने मादक द्रव्यों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत सदर पुलिस थाना की टीम चम्बा-तीसा मार्ग पर गुणु नाला के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से एक व्यक्ति पैदल गुजर रहा था। पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति घबराकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया। व्यक्ति की पहचान लालदीन पुत्र कासम निवासी गुंडेल डाकघर कल्हेल तहसील चुराह जिला चम्बा के तौर पर हुई। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 142 ग्राम चरस बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण जारी है।










