सुनील बने सेक के अध्यक्ष, कहा पूरी पंचायत एकजुट होकर ही करेंगे पर्यटन कारोबार।
लाहौल-स्पीति के स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर कल्ब ने किया नई कार्यकारिणी का गठन । नई अध्यक्ष सुनिल किंगोपा ने कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार इस प्रकार है,, उपप्रधान पद पर सरखंग निवासी अमन आंनद को भी सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यकारिणी में महासचिव के पद पर प्रदीप और सुशांत काबिज़ हुए। सचिव की जिम्मेदारी डिम्फुक के राजीव को दी गई। जबकि स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का पद दोरजे अंगरूप और राजेंद्र कुमार दोनों सरखंग निवासी को मिला। प्रेस सचिव की जिम्मेदारी रतन को दी गई, जबकि अशोक कुमार को समन्यवयक बनाया गया।
वहीं सोशल मीडिया समन्वयक का पद परवीन आनंद और विनीत को सौंपा गया। कोषायध्क्ष की जिम्मेदारी हिमाल चंद और रंजीत को दी गई। सुशांत को कानूनी सलाहकार बनाया गया। अमरचंद को मुख्य सलाहकार का पद सौंपा गया। सुनील ने कहा कि सेक का मुख्य उद्देश्य कोकसर पंचायत में पर्यटन कारोबार को लेकर एकजुट होकर काम करना और पंचायत के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना रहेगा। वहीं कोकसर पंचायत सभी गतिविधियों पर सेक की ही नजर रहेगी। वहीं सरकार और प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर पर्यावरण संतुलन बनाकर कारोबार चलाने पर भी बल देगा। उधर, उन्होंने बताया कि इस क्लब के चेयरमैन पंचायत प्रधान होंगे। उन्होंने सभी पंचायत वासियो को सेक के साथ जुड़कर काम करने को कहा।