हिमाचल में जन्नत के नजारों को कैमरे में कैद करता स्नो राइडर्स का काफिला शिंकुला पास फतह करके वापस जिस्पा पहुंच गया है। टीम लीडर पवन नेगी ने बर्फ से लदी खूबसूरत वादियों की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया बुधवार देर रात स्नो राइडर्स मनाली पहुंचेंगे, जहां राइड का समापन होगा।
स्नो राइडर्स टीम के सदस्य संजय अंगरूप ने बताया कि बर्फ के बीच ड्राइव करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, मगर बारालाचा व शिंकुला पास के बीच बर्फ की बड़ी बड़ी दीवारों के बीच से वाहन ड्राइव करना एडवेंचर से कम नहीं। उन्होंने कहा यहां समय के हिसाब से ड्राइव करना पड़ता है।
माउंटेन जर्नी के निदेशक पवन नेगी ने बताया कि हालांकि बर्फ का ध्यान रखते हुए एडवेंचर से परिपूर्ण ड्राइव के लिए प्लानिंग बनाई गई है, मगर इन सब तैयारियों के बावजूद मौसम का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना पड़ता है। सुबह बर्फ पिघलने के बाद व शाम को बर्फ जमने से पहले वाहन आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह बर्फ जमी होने के कारण गाड़ी स्किट होने का खतरा बना रहता है।
वैसा ही शाम के समय बर्फ जमने से पहले गाड़ियां निकालनी पड़ती हैं।
पवन नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम मौसम के रुख बदलने के कारण टीम को आगे की ड्राइव को लेकर चिंता होने लगी थी। एकाएक बर्फबारी शुरू हो गई थी, मगर अधिक बर्फ न पड़ने के कारण आज वह आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह की मुश्किल सामने नहीं आई है। आशा है कि स्नो राइड समय पर पूरी कर ली जाएगी। मौसम सुहावना बना हुआ है।
बर्फ की लकदक पहाड़ियां नीले आसमान के तले स्वर्ग सरीखा अहसास करवा रही हैं।