भरी बारिश और बर्फबारी के चलते औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर बस सेवा बंद हो गई है। जबकि फोर बाई फोर वाहन चल रहे हैं। रविवार रात को यहां पश्चिम-बंगाल के 26 सैलानी साढ़े तीन घंटे तक फंसे रहे, जिन्हें पुलिस व स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित निकाला गया। हाईवे बंद होने से लोगों को पैदल जाना पड़ा है। हालांकि सोमवार को दो दिन बाद धूप खिल गई है। लेकिन लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। अटल टनल के साउथ पोर्टल स्थित धुंधी के पास रोड फिसलन भरा हो गया है। जिसके चलते साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल की तरफ वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। वहीं लाहौल में मूलिंग पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से हाईवे-तीन अवरूद्ध हो गया है। मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू-काजा मार्ग भी यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा से बचें। एसपी मानव वर्मा ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 26 से 28 तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।