मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। दर्रों में बर्फबारी होती देख और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-काजा मार्ग एहतियातन वाहनों के लिए बंद कर दिया है तथा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। गौर हो कि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पहले ही जिले के सभी ट्रैक रूट ट्रैकरों के लिए बंद कर दिए हैं जबकि मनाली-लेह मार्ग पर तथा मनाली-काजा मार्ग पर पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है।
मौसम विभाग ने 17 व 18 अक्तूबर को पहाड़ों में भारी बर्फबारी व घाटी में बारिश की चेतावनी दी है। लाहौल-स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि सुबह से रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला दर्रे में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मार्ग बंद कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटक व लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं और मनाली-लेह सहित मनाली-काजा व दारचा-शिंकुला पदुम मार्ग पर 17 व 18 अक्तूबर को सफर न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर सेना वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन को जाने नहीं दिया गया। लेह जाने वाले सभी वाहनों को दारचा में रोक दिया गया है।