हिमाचल प्रदेश में सोमवार को येलो अलर्ट के बीच अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें तथा खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें।
केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। मंगलवार के लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि तो कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।