रोहतांग दर्रे सहित समस्त उंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा। मनाली-लेह मार्ग के सभी दर्रों में बर्फ की सफेद परत बिछ गई है। हालांकि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है लेकिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दूसरी ओर जंस्कार को लाहुल से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी हिमपात हो रहा है।
सितंबर महीने में लेह मार्ग के राहगीरों की हिमपात दिक्कत बढ़ाता रहा है। 2019 व 2021 में भारी हिमपात होने से लाहुल स्पीति प्रशासन को रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा था। वाहन चालक संजू व टशी ने बताया कि रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, लाचुंग ला व तंगलाग ला में सोमवार को दिन भर रुक रुक कर से हिमपात का क्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर हो गई है।