शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है । इसी बीच आज कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में चटक धूप खिली। शुक्रवार को प्रदेश के 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया।गुरुवार रात को न्यूनतम पारा भी 17 डिग्री तक पहुंच गया। जिला कुल्लू और लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के कुंजम दर्रा, शिंकुला व बारालाचा सहित ऊंची पर्वत चोटियां बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। शुक्रवार को दिन में कुल्लू सहित लाहौल में मौसम साफ रहा। हालांकि, प्रदेश के अधिकतर इलाकों मे ऑरेंज अलर्ट बेअसर साबित हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब सुबह और शाम के समय भी मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में ठंडक कम हो गई है।
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.6, सुंदरनगर में 31.5, भुंतर में 30.7, नाहन में 31.1, सोलन में 30.4, कांगड़ा में 32.3, मंडी में 32.8, बिलासपुर में 33.6, धौलाकुआं में 32.7, बरठीं में 31.9, चंबा में 29.6, धर्मशाला में 26.8, शिमला में 24.8, मनाली में 20.9, कल्पा में 19.3 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।