सोलन जिला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जब उतराई में एचआरटीसी (HRTC) बस की ब्रेक फेल हो गई। बस चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है बस सुबह के समय मतिवल खनोग से वापिस सोलन की तरफ आ रही थी। बस में 25 के करीब सवारिया बैठी हुई थी। जो सुबह अपने अपने कार्यक्षेत्रों की तरफ जा रहे थे।
अचानक उतराई में बस की प्रेशर पाईप फट गई।हालांकि बस धीरे चल रही थी फिर भी बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को मिट्टी के ढेर पर रोका। यदि बस की रफ़्तार तेज होती या सड़क किनारे मिट्टी का ढ़ेर न होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया यह भी जा रहा है कि बस काफी पुरानी है जो इस रूट पर चल रही है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व् विभाग से इस रूट पर नई बस चलने की माँग की है। उन्होंने कहा कि आज तो लोगों की किस्मत अच्छी थी, वरना कई घरों में आज अंधकार छा जाता।