जिला के पर्यटक स्थल कसौली के एक निजी होटल के कमरे से हरियाणा की महिला के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को की है।
जानकारी के अनुसार सरला हुड्डा पत्नी हरजीत सिंह हुड्डा निवासी मकान न 27 सैक्टर 14 रोहतक हरियाणा कसौली में शादी अटेंड करने आई हुई थी और कसौली के एक निजी होटल के कमरा नम्बर 209 में ठहरी थी। कमरे में रखे इनका सोने का गले का हार,दो सोने की अंगूठियां,कानो की ईयरिंग्स घूम हो गई।
जिनकी कीमत तीन लाख के करीब है। शादी के कार्यक्रम के चलते इनके कमरे में होटल स्टाफ के अलावा दूसरा को व्यक्ति नही आया । जो कि होटल में लगे सीसी टीवी फोटेज देखने पर पाया गया। महिला ने शक जाहिर किया कि यह चारी होटल के स्टाफ में से किसी ने की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है