सोलन: गुरूवार प्रातः करीब 07:30 बजे कालका से शिमला जा रही रेलगाड़ी बड़ोग टर्नल से करीब 50 मीटर पहले कुमारहट्टी की तरफ डिरेल हो गई है। रेलगाड़ी के अगले दो पहिए ट्रैक से उतर गए हैं। गनीमत यह रही कि रेलगाड़ी पलटी नहीं है। वंही इस हादसे में सभी यात्रि सुरक्षित है किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार रेलकार यात्रियों को लेकर सुबह करीब पांच बजे कालका से शिमला की ओर चली थी। यह कुमारहट्टी से 6:55 बजे बड़ोग के लिए निकली थी। जैसे ही यह रेलकार 07:05 बजे 33 नंबर बड़ोग टनल के समीप पहुंची तो डिरेल हो गई। चालक ने इसकी सूचना कुमारहट्टी व बड़ोग रेलवे स्टेशन को दी। सूचना के बाद तुरंत रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और रेलवे किट राहत ट्रेन को कालका से बुलाया गया। वहीं कर्मियों द्वारा रेलकार को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद शिमला की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लग गई है, जबकि एक ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।