शिमला,29जनवरी
पर्यटक स्थल कूफरी में शीघ्र ही पार्किग समस्या का समाधान किया जाएगा । इसके अतिरिक्त कूफरी में बाहर के आने वाले पर्यटकों की सुंविधा के लिए वर्षा शालिका और सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था कर दी जाएगी जिसके लिए भूमि का चयन कर दिया गया है ।
कूफरी पंचायत के उप प्रधान शशांक अत्री द्वारा शनिवार को जारी बयान में बताया कि कूफरी पंचायत की समस्या बारे बीते दिनों उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा गया था जिस पर सीएम द्वारा संबधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए थे और विभाग पर तेजी से कार्य रहे हैं । इनका आरोप है कि उनके द्वारा स्थानीय विधायक के ध्यान में कई बार यह मुददा लाया गया है परंतु बीते चार वर्षों में इसका समाधान नहीं हो पाया है । उन्होने बताया कि कूफरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक गंतव्य है जहां पर सरकार द्वारा सभी सुविधाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बाहर से आने पर्यटकों को असुविधा न हो । इनका कहना है कि आगामी दिंसबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक दल सक्रिय होने लगे हैं परंतु इस बार कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र मेें कमल का फूल खिलेगा ।