स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे सम्बद्ध विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है। इस उद्देश्य से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहतरीन आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को बेहतर व गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ, रोगियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था करने के लिए विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस अस्पताल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दांे के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम.सुधा, सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल चमयाणा के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ललित, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल रॉय, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप तथा अन्य सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल: डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल
Leave a comment
Leave a comment