अर्की
अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में विद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब के साथ मिलकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को लोगों के लिए सुगम बनाने के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न ऐप भी जारी किए गए हैं। इनमें मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी से सम्बन्धित के.वाई.सी ऐप, आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए सी-विजिल ऐप व उम्मीदवारों के लिए सुविधा ऐप उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सी-विजिल ऐप पर कोई भी व्यक्ति चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित कदाचार के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा शिकायत पर 100 मिनट के भीतर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, स्कूल के समस्त कर्मचारियों से आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
पाठशाला के चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) के प्रभारी अमरदेव ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती के लिए सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने भी सभी विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता तथा परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्य, प्रो. योगेश कुमार तथा बूथ लेवल अधिकारी ऊषा देवी, नवगांव मतदान केंद्र के मतदाता, रीता देवी, शैलजा, नवयुवक मंडल से सचिन गुप्ता तथा स्कूल का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
नवगांव में चलाया गया विशेष मतदाता जागरूकता अभियान
Leave a comment
Leave a comment