4 नवम्बर 2022, हिमाचल प्रदेश
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता करके भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास कार्यों को बढ़ावा देने व कांग्रेस पर विकास का विरोध करने की बात कही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा ‘आज देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। वहीं 2014 से पहले की परिस्थिति यह थी कि कांग्रेस के घोटाले, घोटाले और घोटाले थे। आज देश में विकास, विकास और केवल विकास हो रहा है।अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में न कोई बड़ी यूनिवर्सिटी थी, न कोई मेडिकल कॉलेज था, न कोई बड़ा अस्पताल था और रेल की सुविधाएं भी ना के बराबर थीं।’ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने 1500 करोड़ रुपए की लागत से यहां देश का सबसे बड़ा अस्पताल और मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स बिलासपुर में बनाने का काम किया। श्री ठाकुर ने आगे कहा, ‘400 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई का अस्पताल हम ऊना में बना रहे हैं। हमीरपुर में लगभग 350 करोड़ की लागत से 300 बिस्तर का अस्पताल बना कर दे दिया। और जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा किया था, पहले जब हमने मंजूर कराई थी तो 280 करोड़ खर्च होना था लेकिन अब 550 करोड़ रुपए उस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मिल चुके हैं।’
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के विकास के दावों की पोल खोलते हुए जनता को सच्चाई से रूबरू कराया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विकास के रवैये को अटकाने भटकाने और लटकाने वाला बताया। उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिमाचल के विकास को रोकने के लिए कांग्रेस ने कई बार अड़ंगे लगाये हैं।
इसी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, हम कई बार हिमाचल के लिए कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आते थे और कांग्रेस के लोग उन्हें रोकने का काम करते थे। हम हिमाचल प्रदेश के लिए 1470 करोड़ रुपये का एम्स का प्रोजेक्ट लेकर आएं लेकिन कांग्रेस ने हमें 4 सालों तक जमीन नहीं दी। साल 2010 में हिमाचल के युवाओं के लिए हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने 8 सालों तक इसमें प्रशासनिक रुकावटें बनाये रखी। साल 2012 में हम लोग हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोजेक्ट मंजूर करवाया कांग्रेस ने इसे भी 7 सालों तक रोके रखा।
ठीक इसी तर्ज पर हमने मेडिकल कॉलेज मंजूर करवाएं कांग्रेस ने चार 4 सालों तक हमें जमीन नहीं दी। साल 2014 में हम आईआईएम लेकर आएं कांग्रेस ने उसे भी रोके रखा। हमने लाने का काम किया और कांग्रेस ने रुकवाने का काम किया। हम विकास की राह पर चलते थे और ये लोग विरोध करते थे।
श्री ठाकुर ने कहा, ‘पूरे देश में कांग्रेस कहीं नहीं बची है। एक दो राज्यों में जहां इनकी सरकारें हैं वहां भी बहुत जल्द जनता इन्हें विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोडेगी।’
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने भी इस बार कांग्रेस के नेताओं को घर बिठाने की ठान ली है। प्रदेश में हर बार सरकार बदल जाने के ‘रिवाज’ को लेकर श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार यहां की जनता रिवाज जरूर बदलेगी।
केंद्र में मोदी सरकार की शानदार उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 8 सालों के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार का कोई भी बड़ा आरोप ना तो मोदी सरकार पर लगा है और ना ही उनके किसी मंत्री पर। कांग्रेस पार्टी के काले कारनामों को उजागर करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की आम जनता के सामने कहा कि हम बेहतर काम करने की कोशिशें करते हैं और कांग्रेस पार्टी वाले हमारे काम में हर मुमकिन तरीके से अडंगा डालने की कोशिश में लगे रहते हैं। हम सरकारी नौकरियों के लिये इंटरव्यू करवाने का काम करते हैं तो कांग्रेसी उसे रुकवाने का”
श्री अनुराग ठाकुर ने देश में बढ़ती आत्मनिर्भरता की मुहिम का जिक्र किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में फौजी भाई अच्छे हथियार मांगते थे लेकिन उनको नहीं मिल पाते थे। मोदी सरकार ने कुछ ही दिनों के भीतर बेहतर हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और आईएनएस विक्रांत जैसी शानदार सुविधायें उन्हें मुहैया करवायी है।
मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को मजबूती देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ ही देश का विकास भी जुड़ा हुआ है।