सोलन
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम हैं। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बाल ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को एक लक्ष्य की ओर मोड़कर नशे से दूर रखने में सहायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक तौर पर मज़बूत बनाते हैं वहीं मानसिक रूप से एकाग्र भी करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अपने समग्र उद्देश्य में पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजेता नहीं बन पाए वे अपने प्रदर्शन का आकलन अवश्य करें ताकि भविष्य में पुनः जीत सकें। उन्होंने कहा कि इस उम्र में युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करवाने के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है। अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है। डे-बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी विकासात्मक योजना को क्रियान्वित करने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है। काल का ग्रास बने व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की दृष्टि से प्रदेश भर में कोई भी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है।
मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने पाठशाला में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण कार्य का प्रथम चरण 31 मार्च, 2024 से पूर्व करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पाठशाला में संगीत विषय आरम्भ करवाने का मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने वाणिज्य विषय के शिक्षक के पद को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को 1100 रुपए की राशि तथा प्रबंधन आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
खेल-कूद प्रतियोगिता में 11 खण्डों के 438 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में नालागढ़ खण्ड प्रथम तथा कण्डाघाट खण्ड द्वितीय स्थान पर रहे।
खो-खो प्रतियोगिता में धुंदन खण्ड पहले तथा अर्की खण्ड दूसरे स्थान पर रहे।
वाॅलीवाल प्रतियोगिता में प्राईवेट ज़ोन अप्पर प्रथम तथा धुंदन ज़ोन द्वितीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोलन खण्ड पहले तथा कुठाड़ खण्ड दूसरे स्थान पर रहे।
मार्च पास्ट प्रतियोगिता में धर्मपुर खण्ड प्रथम तथा धुंदन खण्ड द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, अर्की मण्डल के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, कांग्रेस ज़िला महासचिव राजेन्द्र रावत, कांग्रेस अर्की खण्ड के महासचिव डी.डी. शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, ग्राम पंचायत डुमेहर की प्रधान किरण कौंडल, उप प्रधान कर्मचन्द, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमर चन्द पाल, उप पुलिस अधीक्षक अर्की संदीप शर्मा, तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के प्रधानचार्य लाल चन्द पाल, पाठशाला प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज, ज़िला क्रीड़ा प्रभारी महेन्द्र ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित खिलाड़ी तथा शिक्षक उपस्थित थे।