जैसे ही गुरु जी ने नींव पत्थर रखा वैसे ही कोयल जोर जोर से मीठे सुर में गाने लगी।मानो कोयल के रूप में भगवान हमसे कह रह हो तथास्तु
जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत वैरछा के गांव नंगल ढका में बनने जा रहे श्री राम सहारा आश्रम के भवन को लेकर जैसे ही नींव पत्थर रखा गया उस वक्त मानो साक्षात भगवान कोयल के रूप में आकर तथास्तु कह रहे थे उल्लेखनीय है कि श्री राम सहारा आश्रम को दानी सज्जनों द्वारा जमीन दान दी गई है जिसको लेकर एक बड़े कार्यक्रम यहां पर रखा गया था जिसमें राष्ट्रीय संत और महात्माओं को बुलाया गया था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते रौद्र रूप को देखकर और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मद्देनजर इस कार्यक्रम को बिल्कुल साधारण ढंग से किया गया और कॉविड नियमों का पूरा पालन किया गया हम आपको बताते चलें कि श्री राम सहारा आश्रम गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा और गरीब परिवार की कन्याओं का कन्यादान करने में अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है सद्गुरु विपन अत्री जी ने बताया कि अब तक लगभग 23 कन्याओं का कन्यादान किया जा चुका है और यह जो आश्रम बन रहा है उस पर भव्य मंदिर और विशाल सराय का निर्माण दानी सज्जनों के सहयोग से किया जाएगा और यहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी कन्या की शादी यहां से कर सकेगा सदगुरू विपन अत्री जी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य यहां पर सभी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ना और गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना है और इस भवन के बन जाने से कोई भी व्यक्ति चाहे किसी जाति या धर्म का हो यहां पर आकर कन्यादान कर सकता है इसके अलावा समय-समय पर आश्रम की ओर से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे उन्होंने अपने सभी अनुयायियों से जोरदार अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से कोरोना
ने आज फिर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है उसके लिए हमें सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और घर से बाहर तभी निकले जब कोई जरूरी काम हो और अपने मुंह पर मास्क जरूर लगा कर रखें हाथों को बार-बार सैनैटाईज करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने बच्चों और बुजुर्गों का भी विशेष ख्याल रखें इस अवसर पर संस्था के सदस्य शिव कुमार चरणजीत मंगू करमचंद Subhash Chandel प्यारेलाल बबली भारद्वाज भी मौजूद रहे