शिमला 08 जनवरी
मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन का होनहार युवा रजत वर्मा इस वर्ष 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र परेड में भाग लेगा । रजत का चयन एनसीसी के वरिष्ठ स्तर के शिविरों में कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बता दें कि रजत वर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है तथा एनसीसी मेें अंडर आॅफिसर के पद पर तैनात हैं । पीजी काॅलेज के एनसीसी ईकाई के प्रभारी डाॅ0 ईश्वर दत शर्मा ने बताया कि अंडर आफिसर रजत शर्मा का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड समारोह -2024 के लिए हुआ है । उन्होने बताया कि रजत वर्मा मास्टर आॅफ सेरेमनी इन नेशनल इंटीग्रेशन अवेरनेस प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ड्रिल में भाग लेगें । इसके अतिरिक्त रजत शर्मा का चयन वीवीआई फ्लेग एरिया के लिए एक रिर्जव कैडेट के रूप में हुआ है । काॅलेज स्तर से एनसीसी कैंप में रजत वर्मा सदैव उत्कृष्ट करते रहे है। इन दिनों रजत गणतंत्र परेड की तैयारी के लिए दिल्ली में कैंप में शामिल हो गए हैं ।
रजत वर्मा मूलतः पीरन गांव का निवासी है इन्होने 12वीं तक की शिक्षा सैंट अडवर्ड स्कूल शिमला से उतीर्ण की है । इन दिनों रजत पीजी काॅलेज सोलन में बीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे है । इनके पिता खजान सिंह वर्मा एक शिक्षक है जबकि माता शकुंतला वर्मा एक सफल गृहिणी है । रजत का गणतंत्र दिवस परेड के चयन होने पर समूचे पीरन क्षेत्र में खुशी की लहर है और इनके माता पिता को दूरभाष पर बधाईयां मिल रही है । पिता खजान सिंह वर्मा ने बताया कि रजत बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और बहुत परिश्रमी बालक रहा है । रजत ने एक साक्षातकार में बताया कि वह एक सेना अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करेगें । सेवानिवृत बैंक मेनेजर मोहन वर्मा और माननीय हाईकोर्ट से सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी शिक्षा वर्मा ने रजत को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी है ।