हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने हवलदार इंस्ट्रक्टर, क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 के बाठ पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 88 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। इनमें से 20 अभ्यर्थियों का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए हुआ है। इनमें 873000009, 873000011, 873000033, 873000034, 873000038, 873000046, 873000052, 873000063, 873000064, 873000066, 873000074, 873000076, 873000078, 873000079, 873000080, 873000083, 873000089, 873000090 और 873000098 रोल नंबर ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि दो सितंबर को इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा आयोग के कार्यालय में होगी।










