प्रदेश सरकार ने 4 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे एक अधिकारी को तैनाती दी गई है तथा अंडर ट्रांसफर चल रहे एक अन्य अधिकारी की दूसरे स्थान पर तैनाती की गई है। इसके अलावा एक आईएफएस अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसके तहत सीसीएफ (टी) धर्मशाला ई. विक्रम को सीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला के पद पर तैनात किया है। इसी तरह डीसीएफ पालमपुर पीएन कुंडलिक को निदेशक एचपीएसएफडीसीएल धर्मशाला, डीपीओ (आईडीपी) बिलासपुर राजीव कुमार को डीसीएफ (टी) बिलासपुर तथा डीएम एफडब्ल्यूडी सवारा जगवीर सिंह दुल्टा को डीसीएफ चौपाल लगाया गया है।
इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे सौरभ को वन विभाग के मुखिया के कार्यालय में डीसीएफ के पद पर तैनाती दी गई है। डीएफओ उड़नदस्ता धर्मशाला के पद पर अंडर ट्रांसफर संजीव कुमार को डीसीएफ पालमपुर लगाया गया है। वहीं जिस एक अधिकारी काे अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, उसके तहत एपीसीसीएफ कम सीपीडी धर्मशाला उपासना पटियाल को सीसीएफ (टी) धर्मशाला का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।