कुल्लू जिला एथलेटिक्स संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई जिसमें आने वाले समय में जिला मंडी जिला में होने वाली प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर चर्चा हुई!
कुल्लू जिला के पुरुष व महिला एथलीट अंडर 20 औऱ सीनियर केटेगरी में भाग ले सकेंगे!टीम सिलेक्शन 30 तारीख को सुबह 07:30 बजे ढालपुर मैदान में ट्रायल्स के द्वारा की जाएगी!जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी बना ली गई है जिसमें युवराज वर्मा, रवीन, सुरेंद्र, रवि,बानी,दविन्द्र व नरेन्द्र ठाकुर रहेंगे।
सभी प्रतिभागियों को आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा!कोविड प्रोटोकाल के चलते मास्क,सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंनसिग का पालन करना होगा!अधिक जानकारी के लिए साईं फ्लोरिस्ट गान्धी नगर में सम्पर्क किया जा सकता है या दूरभाष नम्बर 9805108100 पे सम्पर्क किया जा सकता है!









