बिलासपुर
सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन आज दिनांक 21.11. 2021 को राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें विज्ञान अध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला प्रधानों ने विज्ञान अध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे, जिसमें से प्रमुख मुद्दे ये रहे
1. टीजीटी से विभिन्न पदोन्नति के चैनल खोजे जाएं
2. मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य का पदोन्नति का कोटा 50:50 हीं रखा जाए
3. नई पेंशन स्कीम को निरस्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए
4. वर्ष 2002 से विज्ञान अध्यापकों प्रयोगिक भत्ता जो वर्तमान में 150 रूपए है, उसे 150 से बढ़ाकर रुपये 1000 किया जाए।
5. वर्ष 2008 में नियुकत अनुबंध विज्ञान अध्यापकों को उनकी नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाए ।
6. जो विज्ञान अध्यापक लगातार 15 साल नियमित सेवाएं दे चुके हैं,उन्हें एक विशेष वेतन वृद्धि दी जाए।
7. सभी माध्यमिक पाठशालाों में मुख्य अध्यापक के पद का सृजन किया जाए ।
8. निरीक्षण विंग में मुख्य अध्यापक का पद सृजित किया जाए।
9.मुख्य अध्यापक की पदोन्नति की सूची शीघ्र जारी की जाए
10. दो वर्ष के प्रोबेशन समय को वापिस लिया जाए।
11.विज्ञान अध्यापकों को अन्य कामों में न उलझाया जाए।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र ठाकुर के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चंदेल ,प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार ,देशराज प्रदेश प्रवक्ता ,प्रेस सचिव रमेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जयसिंह, संगठन सचिव संजीव कुमार जसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ,आई टी सेल के प्रभारी रवि,जिला बिलासपुर के प्रधान अशोक,संरक्षक दलीप,सुरेश चौहान,महासचिव रणजीत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर,उपाध्यक्ष राजीव गौतम,नितिन,अमिन चंद,दिनेश, यशपाल,जिला ऊना के प्रधान चन्द्रकेश धीमान,जिला हमीरपुर के प्रधान दिनेश ठाकुर , जिला मण्डी के प्रधान भीम सिंह ठाकुर, जिला बिलासपुर की महिला विंग की प्रधान जगदम्बा गुप्ता, सचिव पूजा, उपाध्यक्ष अल्का एवं विभिन्न जिलों से आये समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l