प्रदेश के बद्दी के चार धागा उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक करोड़ 86 लाख रुपये जुर्माना किया है। बोर्ड ने इन उद्योगों के रंगाई प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। बद्दी स्थित दो उद्योगों के चार यूनिट निर्धारित मानकों के आधार पर कार्य नहीं कर रहे थे। जिसे बीबीएन के बालद और सरसा खड्डों का प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बोर्ड के लिए बद्दी स्थित अधिकारियों को आदेशों का अनुपालना करवाने के लिए सात दिन भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। नवंबर 2019 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गठित एक संयुक्त समिति ने टेक्सटाइल उद्योगों की ओर से छोड़े अपशिष्ट का सीईटीपी में सही ढंग से ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा था।